ग्रैंड सीकर रोड, राजावास स्थित एन.के. पब्लिक स्कूल में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, राजस्थान सरकार की ओर से स्टूडेंट्स में पोक्सो एक्ट की कानूनी समझ विकसित करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, प्रबंध निदेशक, डॉ. एन.सी. लूनायच, विशिष्ट अतिथि, निदेशक कुलदीप सिंह, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की संचालन समिति की सदस्य, निशा सिद्धू एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवा रामगढ़ से काउंसलर, ईशा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 के सभी स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की शुरुआत में, निशा शर्मा ने स्टूडेंट्स को आपराधिक प्रवृत्तियों वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर विषम परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। इस वर्कशॉप के दौरान उपस्थित टीचर्स को कार्य स्थल पर होने वाली यौन उत्पीड़न एवं अन्य समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया साथ ही विशाखा समिति के संबंध में विस्तार में बातचीत की। निशा सिद्धू ने सभी प्रकार के सहायता केंद्र एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी उपलब्ध करवाई। स्टूडेंट्स को अपने संबोधन में पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए आपराधिक घटना की प्रथम सूचना आगे पहुंचने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी। ईशा शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम, कन्या-भ्रूण हत्या, पोक्सो, बाल-विवाह एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारी मुहैया करवाई। काउंसलर ने कहा कि महिलाओं के साथ यदि कहीं कोई आपराधिक घटना संज्ञान होने पर ऐसे अपराधियों की जानकारी तुरंत प्रभाव से पुलिस को देनी चाहिए। प्रबंध निदेशक, डॉ. एन. सी. लूनायच ने सभी स्टूडेंट्स से सदैव सतर्क रहकर न सिर्फ स्वयं की सुरक्षा अपितु एक जागरूक नागरिक होने के नाते अन्य व्यक्तियों की सहायता के लिए प्रेरित किया। निदेशक, कुलदीप सिंह नें सभी बच्चों से सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग लेने और स्कूल द्वारा प्रदत्त कराते की डिफेंस स्किल्स विकसित करने हेतु प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल कविया प्रेमा नें उपस्थित अतिथियों का सफलतापूर्वक पोक्सो सेमिनार आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल, गौरव माथुर, समन्वयक, रामवतार खूंटेटा, स्टाफ सेक्रेटरी, पूनम शर्मा एवं सभी टीचर्स उपस्थित रहे।