Site icon Raj Daily News

पोस्टर बना कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश:जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण ,वृक्षारोपण के प्रति स्टूडेंट्स ने अपने भावों को कलाकृति के रूप में दर्शाया

83a7c075 369d 4b39 8d5f fc8c375ad1c8 1721294858174 fEcVar

आदर्श नगर स्थित एस .वी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पर्यावरण सुरक्षा पर क्लास 3 से 5वीं तक के सभी स्टूडेंट्स ने पोस्टर निर्माण गतिविधि में भाग लिया । जिसमें स्टूडेंट्स ने जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण ,वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण विषयों पर पोस्टर बनाकर प्रकृति के बचाव का संदेश दिया और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग सोच समझकर करने के लिए भी प्रेरित किया । स्टूडेंट्स ने अपने -अपने स्तर पर कला का प्रदर्शन किया, स्कूल प्रिंसिपल अल्पा मालविया जी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र प्रकृति की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे । धरती को हरा -भरा रखने में बढ़ -चढ़ कर अपना योगदान देंगे ।

Exit mobile version