photo2024 07 2609 33 47 1721968335 5B5VrL

पुलिस ने गुरुवार को पोस्त लेकर पंजाब जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर कार में पंजाब में पोस्त की सप्लाई देने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने इन्हें जांच के लिए रुकवा लिया।इस दौरान तलाशी ली तो कार में 40 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई सादुलशइर थाना क्षेत्र में एसएचओ सुमेरसिंह इंदा की देखरेख में हैड कांस्टेबल राजवीरसिंह ने की।
हैड कांस्टेबल राजवीरसिंह गुरुवार को पतली चैकपोस्ट पर पंजाब की तरफ जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा था। इस दौरान गांव धिगतानियां निवासी युवक मोहनसिंह पुत्र भंवरसिंह और ओमसिंह पुत्र रिछपालसिंह कार में सवार होकर आए। कार की तलाशी ली तो इसमें 40 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कार को जब्त कर लिया गया।
पुलिस उनसे पंजाब में उन तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिन्हें ये पोस्त की सप्लाई देने जा रहे थे। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है पकड़े गए तस्कर ये डोडा पोस्त लाए कहां से थे। इस मामले में अभी जांच की जा रही है।

By

Leave a Reply