झालावाड़ के बकानी में गुरुकुल सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। मध्य प्रदेश के जीरापुर से हरियाणा जा रहा प्याज से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। घायल हेल्पर की पहचान बकानी निवासी शानू (25) के रूप में हुई है। उसके पिता सलीम खान ने बताया कि बुधवार रात को शानू ट्रक ड्राइवर के साथ जीरापुर से प्याज लेकर हरियाणा जा रहा था। गुरुकुल सड़क मार्ग पर ट्रक पलटने से शानू ट्रक की चपेट में आ गया। घायल को पहले बकानी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया। शानू के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई हैं। साथ ही जबड़े में फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। वर्तमान में उसका झालावाड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रक में लदा प्याज सड़क पर बिखर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह एक अंधा मोड़ है, जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मोड़ पर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। घटना की सूचना बकानी पुलिस को दे दी गई है।
प्याज से भरा ट्रक पलटा:झालावाड़ के गुरुकुल मोड़ पर हादसा, हेल्पर के दोनों पैर टूटे और जबड़े में फ्रैक्चर
