dc2233f8 7769 4b08 ac39 0dff73c14be4 1742121286163

प्रतापगढ़ में चित्तौड़गढ़ में रविवार को नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी इमरोज खान ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत मौजूद रहे। जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा और पूर्व विधायक रामलाल मीणा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनता से जुड़ने के तरीकों पर चर्चा की गई। जिले के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। बैठक के बाद होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पार्टी में एकता का संदेश दिया गया। उपस्थित नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करने में लगे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में पार्टी और मजबूत होगी।

By

Leave a Reply