Site icon Raj Daily News

प्रतापगढ़ के पारसोला में युवती की हत्या का मामला:मुख्य़ आरोपी का सहयोगी गिरफ्तार, 13 जून की रात लापता हुई थी लड़की

0e2777ff 61d8 4530 8d4b e73b9c98b9ee 1751366140598 zSvDAw

प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। भूला मीणा (19) 12 जून को अपनी बहन सीमा के साथ बुआ के घर मूंग की फसल काटने गई थी। 13 जून की रात वह घर से लापता हो गई। परिवार को जानकारी मिली कि उस रात भूला को लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा का फोन आया था। 18 जून को वाजणा गांव के पास एक नाले के किनारे पत्थरों से ढके गड्ढे से दुर्गंध आ रही थी। पत्थर हटाने पर वहां से भूला का शव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी लकमा उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार किया। बाद में उसके सहयोगी धुलिया मीणा को भी हिरासत में ले लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृत्ताधिकारी धरियावद नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version