whatsappvideo2025 06 21at164057 ezgifcom resize 1750504434 3g5AIn

प्रतापगढ़ के पूर्व राजघराने के कुंवर भुवन्यु सिंह सिसोदिया का राजतिलक समारोह राजमहल परिसर में संपन्न हुआ। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उन्हें प्रतापगढ़ रियासत का नया महारावत घोषित किया गया। समारोह सुबह 10:30 बजे पगड़ी और राजतिलक की विधियों से शुरू हुआ। प्रतापगढ़ रियासत के अधीनस्थ 18 ठिकानों के प्रतिनिधियों ने नए महारावत को पारंपरिक नजराना भेंट किया। जयपुर, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर, जामनगर और सीतामऊ की रियासतों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राजमहल परिसर में राजपरिवार के सदस्य, पूर्व जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। कार्यक्रम में 11:30 बजे पारंपरिक भोज का आयोजन किया गया। महाराणा विश्वराज सिंह की ओर से उनके ए.डी.सी. उपस्थित रहे। साथ ही मेवाड़ से विश्वराज सिंह के पुत्र, महाराज एवं महारानी संतरामपुर, युवराज सिरोही इंद्रवर्धन सिंह, जामनगर (गुजरात) से महाराजकुंवर अजय जड़ेजा (भारतीय क्रिकेटर) एवं अर्जुन जड़ेजा, टिहरी से महाराज, बड़वानी से युवराज सिद्धराज सिंह, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) से मनीष सिंह, अनूप सिंह एवं संतोष सिंह सहित अनेक राजघरानों के सदस्य समारोह में शामिल हुए। बता दें कि प्रतापगढ़ के पूर्व महारावत जय सिंह का 9 जून को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार वैदिक मंत्रों के साथ कालाकांकर गंगा तट के किनारे किया गया। उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बेटे कुंवर भुवन्यु सिंह ने दी थी। तस्वीरों में देखिए… राजतिलक समारोह

Leave a Reply