f5a833b0 c287 43fa bb89 92c178f054c4 1742133528528 QqYqjk

प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। छोटीसादड़ी थाना पुलिस को 16 मार्च को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि भंवरमाता मंदिर के आगे ढावटा रोड पर एक व्यक्ति टोपीदार बंदूक लेकर खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, जिसके बाएं कंधे पर टोपीदार बंदूक टंगी हुई थी। पूछताछ में उसने अपना नाम चांदमल गुर्जर बताया। वह ढावटा गांव का रहने वाला है और 46 वर्ष का है। जब पुलिस ने उससे बंदूक का लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका। थानाधिकारी छोटीसादड़ी ने इस मामले की जानकारी एसपी विनीत कुमार बंसल को दी। उनके निर्देश पर आरोपी से अवैध बंदूक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply