Site icon Raj Daily News

प्रतापगढ़ में एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:एमडी के परिवहन में शामिल था, हथुनिया पुलिस ने पकड़ा

da5e89aa 9036 4195 886d 961f3a2cdae4 1744523058239

प्रतापगढ़ पुलिस ने एमडी ड्रग्स के परिवहन के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। हथुनिया थाना पुलिस ने हबीबुल्ला पठान (31) निवासी हथुनिया को गिरफ्तार किया है। मामला थाना रंठाजना में दर्ज प्रकरण से जुड़ा है। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। घटना की जानकारी के अनुसार, रंठाजना थाना प्रभारी दीपक कुमार ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान वरमंडल से गादोला जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो लोगों को पकड़ा था। पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार साकरिया निवासी हमीद खान और फिरोज खान के पास से 7 ग्राम एमडी बरामद हुई थी। जांच में हबीबुल्ला की संलिप्तता सामने आने पर एसपी बंसल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर हबीबुल्ला को हथुनिया से गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version