Site icon Raj Daily News

प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद में चाकूबाजी का मामला:4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नपती और पत्थरगढ़ी से पहले हुआ था झगड़ा

प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। घटना 12 मई 2025 की है। गवरीलाल पाटीदार ने विवादित जमीन की पत्थर गढ़ी के लिए तहसीलदार को आवेदन दिया था। नपती और पत्थरगढ़ी की कार्यवाही से पहले गवरीलाल और राजेन्द्रदास के बीच विवाद हुआ। इस दौरान राहुलदास, मुकेश, अंकित, रामदास और मनीष पाटीदार ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में गवरीलाल पाटीदार समेत पांच लोग घायल हुए। इसे लेकर थाना हथुनिया में मामला दर्ज कराया गया। थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार के नेतृत्व में पुलिस ने कुलथाना निवासी राहुलदास (32), राजेन्द्रदास (55), रामसुख (40) और अंकित (24) को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version