5ebec6c5 d5b4 4268 aaee d05e0d6ec732 1751373850255 nhdOQL

प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। घटना 12 मई 2025 की है। गवरीलाल पाटीदार ने विवादित जमीन की पत्थर गढ़ी के लिए तहसीलदार को आवेदन दिया था। नपती और पत्थरगढ़ी की कार्यवाही से पहले गवरीलाल और राजेन्द्रदास के बीच विवाद हुआ। इस दौरान राहुलदास, मुकेश, अंकित, रामदास और मनीष पाटीदार ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में गवरीलाल पाटीदार समेत पांच लोग घायल हुए। इसे लेकर थाना हथुनिया में मामला दर्ज कराया गया। थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार के नेतृत्व में पुलिस ने कुलथाना निवासी राहुलदास (32), राजेन्द्रदास (55), रामसुख (40) और अंकित (24) को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply