Site icon Raj Daily News

प्रतापगढ़ में तालाब किनारे मिला नवजात का शव:डॉक्टर बोले-जिन कपड़ों में मिला वह सरकारी अस्पताल की सप्लाई

प्रतापगढ़ में दीपेश्वरी तालाब के पास एक नवजात (मेल) का शव मिला। घटना गुरुवार सुबह 9 बजे की है। डॉक्टरों के अनुसार 24 घंटे पहले ही विधायक का जन्म हुआ था। कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई पारस कुमार ने बताया-सुबह 9 बजे सूचना मिली कि दीपेश्वरी तालाब किनारे गणेश घाट पर एक नवाजात पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि नवजात की मौत कैसे हुई। डॉक्टर धीरेज सेन ने बताया-9:15 पर पुलिस नवजात का शव लेकर पहुंची। बच्चा मेल है। जिसका वजन 2 किलो 300 ग्राम है। 24 घंटे पहले बच्चे के जन्म की संभावना है। बच्चे के शव को जिन कपड़ों में लाया गया वह सरकारी सप्लाई में आते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चा किसी सरकारी अस्पताल में जन्मा है। मेरा निवेदन है कि अगर किसी को इस तरह से बच्चा नहीं चाहिए तो हमारे यहां पालना गृह हैं। वहां दे सकते हैं। पिछले तीन साल में हमारे पास पालना गृह में तीन बच्चे आए। जिन्हें अच्छे से लालन पालन किया गया। इसके बाद गोद लेने वाले परिवारों को सकुशल दिया है। डॉक्टर ने बताया-बच्चे का शव तालाब के पास घाट पर मिला है। ऐसे में संभावना है कि रात में काफी तेज सर्दी रही होगी। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 15 दिन पहले भी मिला था नवजात
बता दें कि 15 दिन पहले छोटी सादड़ी ब्लॉक के जलोदा जागीर थाना क्षेत्र में गोबर की रोड़ी पर एक नवजात मिलने का मामला सामने आया था। थाना अधिकारी मांगीलाल के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक नवजात के माता-पिता का पुलिस पता नहीं लगा पाए हैं। यह भी पढ़ें गोबर के ढेर में मिला 4 घंटे पहले जन्मा बच्चा:सिर्फ मुंह बाहर था; खेत जा रही महिला ने रोने की आवाज सुनी तो निकाला प्रतापगढ़ में 4 घंटे पहले जन्मा बच्चा गोबर के ढेर में मिला। खेत पर जा रही महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो इधर-उधर देखा। उसे गोबर के ढेर से रोने की आवाज सुनाई दी। उसने गोबर में देखा तो बच्चे का शरीर कपड़े में लिपटा हुआ था, सिर्फ मुंह बाहर था। (यहां क्लिक करें)

Exit mobile version