शहर में भगवान परशुराम सर्किल का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नगर परिषद की सभापति राम कन्या प्रहलाद गुर्जर और सभी पार्षद भी कार्यक्रम में शामिल हुए। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री विपिन जोशी ने बताया कि समस्त ब्राह्मण समाज के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी और समाज के महिला-पुरुष सदस्य मौजूद रहे। विप्र समाज के सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गिरिजा शंकर शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति जोशी और युवा जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपेश आमेटा भी उपस्थित रहे।