68a8dc7a ede7 4c3d 8411 0193ee2b4318 1742139963259 U0eH9d

प्रतापगढ़ के चैन कुंड गोरी सोमनाथ मंदिर में माहेश्वरी महिला मंडल ने फाग महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी महिलाएं गुलाबी परिधान में नजर आईं। कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर जी के साथ फूल और गुलाल से फाग उत्सव के रूप में हुई। महिलाओं ने फाग गीतों की प्रस्तुति दी। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की होली का आनंद लिया। मंदिर में ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया। फूल और गुलाल से सजा मंदिर परिसर वृंदावन धाम की छटा बिखेर रहा था। कार्यक्रम के समापन पर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा संध्या सोमानी और सचिव तारा बाहेती ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

By

Leave a Reply