Site icon Raj Daily News

प्रतापगढ़ में योग प्रशिक्षण कार्यशाला:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, जिलेभर से योग शिक्षक हुए शामिल

a2c96338 33cf 482a 863f 20bc561114c2 1750152934554 o3eb9f

प्रतापगढ़ के योग भवन में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए पतंजलि योग समिति ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में जिलेभर से योग शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। विशाल गांधी ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। अरविंद बैरागी ने कार्यक्रम में वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यशाला के महिला सत्र में हेमलता गौड़, उर्मिला गांधी, संगीता शर्मा, सविता मीणा, स्नेहलता शर्मा और शोभा सोनी ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर योग के प्रभावों पर अपने विचार साझा किए। समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सत्यनारायण ने योग के पारिवारिक प्रभाव और स्वदेशी विचारधारा पर चर्चा की। उन्होंने योग गुरु स्वामी रामदेव के योगदान को याद किया। वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों ने आगामी योग दिवस पर समिति की भूमिका के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में महेश वोरा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में योग साधक मौजूद रहे।

Exit mobile version