Site icon Raj Daily News

प्रतापगढ़ में शराब के नशे में मजदूर ने किया सुसाइड:पंखे से लटककर दी जान, परिजन गए हुए थे बाहर

प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के महुड़ी खेड़ा गांव में एक मजदूर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नारू भील (40) के रूप में हुई। वह लंबे समय से शराब का आदी था। घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है। नारू भील ने परिजनों के बाहर जाने के दौरान घर पर ताला लगा दिया था। नारू पीछे से घर में घुस गया और उसने कमरे के पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पड़ोसी महिला ने खिड़की से देखा तो नारू पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और मृतक के भाई गोपाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। एएसआई रामावतार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण शराब का अत्यधिक सेवन सामने आया है। नारू के एक लड़का और एक लड़की है। पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version