केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें 2 किलो अफीम और 1452 लेंस्ड डोडा पोस्त कैप्सूल बरामद किए है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के निर्देशन में ये अभियान चलाया गया। इसके तहत सीबीएन की प्रतापगढ़ टीम ने छोटी सादड़ी के चरलिया में एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी अपनी मां के सीपीएस लाइसेंस का दुरुपयोग कर रहा था। उसके पास से 340 ग्राम अफीम और 1452 लेंस्ड डोडा पोस्त कैप्सूल बरामद किए गए। दूसरी कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर सीबीएन की टीम ने भुवानियाखेड़ी गांव में 1008 वर्ग मीटर में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। मौके से 1.960 किलोग्राम अवैध अफीम भी जब्त की गई। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।