प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी जुलाई में आयोजित की जाएगी। यह नीलामी दो दिनों में पूरी की जाएगी। पहले दिन 8 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे छोटीसादड़ी थाने में नीलामी होगी। इसमें धमोत्तर, छोटीसादड़ी और धरियावद थानों के जब्त वाहन शामिल होंगे। दूसरे दिन 9 जुलाई को सुबह 10 बजे प्रतापगढ़ थाने में नीलामी होगी। इसमें प्रतापगढ़, हथुनिया, रठांजना, पीपलखूंट, कोटड़ी और अरनोद थानों के जब्त वाहनों की बोली लगाई जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के अनुसार, नीलामी जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा की जाएगी। नीलामी की शर्तें और वाहनों की सूची प्रतापगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है। खरीदार किसी भी कार्य दिवस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय या संबंधित थानों में जाकर वाहनों का निरीक्षण कर सकते हैं। वाहन जिस स्थिति में हैं, उसी स्थिति में नीलाम किए जाएंगे।