b696f52b 9bde 47fb 8ba7 87f6f38a81dd 1752589668859 OVNhrE

प्रतापगढ़ मंगलवार शाम को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कोतवाली थाना क्षेत्र के नाकोड़ा नगर के पास हुई इस घटना में सात लोग घायल हो गए। प्रतापगढ़ कोतवाली के जांच अधिकारी प्रेमचंद ने बताया-3 साल पहले बांसवाड़ा निवासी पायल की शादी सुंदरा आनंदपुरी निवासी सुनील के साथ हुई थी। शादी के बाद पायल का संपर्क अरनोद निवासी अजय से हुआ। दो महीने पहले वह अपने ससुराल से अजय के साथ चली गई। पायल के परिजनों ने आनंदपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पायल और अजय को खोजकर प्रतापगढ़ कोतवाली में बयान दर्ज कराए। बयान के बाद शाम 6:30 बजे जब दोनों पक्ष अपने गांव लौट रहे थे, तब नाकोड़ा नगर के पास विवाद शुरू हो गया। विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। श्रवण थोरी पक्ष के पूजा लाल, शांति बाई, कैलाश और बापू लाला समेत पांच लोग घायल हुए। श्रवण को सिर में गंभीर चोट आई है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दूसरे पक्ष से अर्जुन और रुमाल को मामूली चोटें आई हैं। जांच अधिकारी प्रेमचंद के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट, गवाहों के बयान और घटनास्थल के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply