होलिका दहन से एक दिन पूर्व शहर में गौ वंश अवशेष मिलने के बाद अब तक पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने साथ ही परिवादी को थाने बुलाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले ने सोमवार देर शाम तूल पकड़ लिया।बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया। देर रात रियोर्ट लिखने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद विरोध प्रदर्शन शांत हुआ। मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है यहां होलिका दहन से एक दिन पूर्व एक गोवंश का अवशेष मिलने के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। इस मामले को लेकर 3 दिन पहले रिपोर्ट देने के बाद भी अब तक मामला दर्ज नहीं करने और परिवादी को बुलाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में सोमवार रात कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रताप नगर थाने के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध दर्शन किया। करीब 3 घंटे से ज्यादा देर तक कार्यकर्ता थाने के बाहर बैठे रहे, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।रिपोर्ट देने के बावजूद अब तक उसे दर्ज नहीं किया गया साथ ही परिवादी को थाने बुलाकर उसके साथ गलत बर्ताव किया गया। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध में प्रदर्शन किया गया।देर रात रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत हुआ और उन्होंने प्रदर्शन समाप्त किया। थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि होलिका दहन से एक दिन पूर्व गोवंश कांड के विरोध में कार्यकर्ता रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर आज थाने के बाहर इकट्ठा हुए, इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, इसमें अनुसंधान किया जा रहा है । जांच में जो भी स्थिति होगी सबके सामने आ जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के विजय ओझा ने बताया कि होलिका दहन से एक दिन पूर्व गौ वंश का अवशेष मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल था। इस मामले में होली पर्व के चलते कार्यकर्ताओं ने होली के बाद एक रिपोर्ट पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने उसे अब तक दर्ज नहीं किया । परिवादी के साथ साथ गलत व्यवहार किया गया, इसी को लेकर आज थाने के बाद इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया गया। अब रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, पुलिस ने भरोसा दिलवाया है कि इसमें निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी जांच रिपोर्ट होगी वो सबके सामने बताई जाएगी । इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रताप नगर थाने के बाहर इकट्ठा हो गए यहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया।करीब 3 घंटे तक धरना और प्रदर्शन के बाद मामला दर्ज हुआ और कार्यकर्ताओं को गुस्सा शांत हुआ।