भरतपुर| गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री हनुमान मंदिर भूरी सिंह व्यायामशाला भरतपुर 21 जुलाई को सुबह 9.30 बजे भरतपुर डीग जिले के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों व भारतीय प्रशासनिक सेवा में जिले से चयनित 4 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। व्यायामशाला के महासचिव चुन्नी कप्तान ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, समृद्ध भारत के अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता व लोहागढ़ विकास परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे।