190 174230648267d97cb231ffe jaldavibhag 2eIOam

भास्कर न्यूज | बाड़मेर जल जीवन मिशन के तहत जिले के हर परिवार को नल से जल उपलब्ध कराने का काम जारी है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना समुदाय की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकती। पंचायतों को जल स्रोतों की सफाई और जल संरक्षण सुनिश्चित करना होगा। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने को कहा गया। चांदावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर गांव में प्रभावी मॉनिटरिंग हो। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिकता के आधार पर जल कनेक्शन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में अब तक नल कनेक्शन नहीं है, वहां दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएं। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गर्मियों और नहरबंदी को देखते हुए विशेष मास्टर प्लान बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि गर्मियों में पेयजल परिवहन में पारदर्शिता होनी चाहिए, ताकि हर व्यक्ति तक पानी पहुंचे। पशुधन के लिए अलग से पेयजल योजना बनाकर उसे लागू करने की बात भी कहीं। कुम्हारों की ढाणी में स्टोरेज टूटने के मामले में जल्द कार्यवाही कर उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला जल स्वच्छता मिशन के सचिव हजारी राम बालवा ने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी दी। नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना खंड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सोनाराम बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता सुमेर सिंह रावल, संजय जैन, अधिशाषी अभियंता दीपाराम, पवन परिहार, अशोक मीणा, बिजेंद्र मीणा और जिला आईईसी कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह, अमृत लाल बोहरा भी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply