भास्कर न्यूज | बाड़मेर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट फेज-2 में बाड़मेर जिले के लिए 311 पद आवंटित किए गए हैं। इसके लिए 14 फरवरी से 31 मार्च तक पंजीयन प्रक्रिया जारी है। योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन कर पंजीयन कर सकते हैं। आईटीआई के उपनिदेशक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डिग्री या आईटीआई पास होना जरूरी है। पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। परिवार का कोई सदस्य राज्य सेवा में नहीं होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 12 माह की इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5000 रुपए वृतिका मिलेगी। एकमुश्त 6000 रुपए अतिरिक्त दिए जाने का भी प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की बात कही है। बेरोजगारी भत्ते के स्थान पर युवाओं को 6000 रुपए प्रतिमाह वजीफा देने की घोषणा की गई है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आईटीआई से संपर्क किया जा सकता है।

By

Leave a Reply