अलवर |राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को ज्ञापन दिया। प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि 30 जून की संघ व वन प्रशासन से डीपीसी के संबंध में हुई वार्ता से पूर्ण असहमत हैं। वन प्रशासन ने मीटिंग में गए आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार के मानसून सत्र में राज्य स्तरीय वरिष्ठता, पदोन्नति नियम व कमेटी की नियमावली का अनुमोदन करवाकर जल्द वनरक्षक, सहायक वनपाल की तीन वर्ष की डीपीसी की जाएगी। यदि मानसून सत्र में वन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पर खरा नहीं उतरता है तो पूरे प्रदेशभर में डीपीसी व 13 सूत्री मांगों के संबंध में राज्यव्यापी आंदोलन होगा।