मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराया। निकोलस पूरन के 44 रन से PBKS ने LSG को 172 रन का टारगेट दिया। जवाब में प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर की फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने 177/2 का स्कोर बनाकर 22 बॉल रहते मैच अपने नाम कर लिया। इकाना स्टेडियम में रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। अब्दुल समद ने अर्शदीप सिंह की बॉल पर स्कूप शॉट खेला। मिचेल मार्श ने प्रियांश आर्या का कैच छोड़ा। प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर बाउंड्री लगाई। आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने मिलकर कैच पकड़ा। श्रेयस ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। पढ़िए PBKS Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. मीका सिंह ने परफॉर्म किया पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने मैच से पहले इकाना स्टेडियम में परफॉर्म किया। 47 साल के मीका बॉलीवुड के लिए कई हिट्स गाने गा चुके हैं। उन्होंने 1998 में ‘सावन में लग गई आग’ एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2. अर्शदीप से मार्करम का कैच छूटा तीसरे ओवर में ऐडन मार्करम को जीवनदान मिला। इस ओवर की तीसरी बॉल पर गेंदबाज अर्शदीप से फॉलो थ्रो पर कैच ड्रॉप हुआ। मार्करम ने फुल लेंथ बॉल को सामने की तरफ खेला। बॉल अर्शदीप के पास गई लेकिन हाथ से लगकर नीचे गिर गई। 3. समद ने स्कूप शॉट खेला 18वां ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह ने 20 रन खर्च किए। उनके इस ओवर में अब्दुल समद ने लगातार 3 बॉल पर बाउंड्री लगाई। अर्शदीप ने चौथी बॉल फुल टॉस फेंकी, इस पर समद ने स्कूप शॉट खेला और बॉल डीप फाइन लेग पर बाउंड्री के लिए चली गई। 4. मैक्सवेल का डाइविंग कैच 19वें ओवर में अर्शदीप ने आयुष बडोनी को आउट किया। ओवर की दूसरी बॉल पर आयुष ने बड़ा शॉट खेला। बॉल डीप मिडविकेट पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल के पास गई। उन्होंने अपनी बाई तरफ दौड़ लगाकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। 5. मार्श से प्रियांश का स्लिप में कैच छूटा पंजाब के ओपनिंग बैटर प्रियांश आर्या को तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर जीवनदान मिला। मिचेल मार्श ने फर्स्ट स्लिप में उनका कैच छोड़ा। हालांकि, प्रियांश ज्यादा देर टिक नहीं सके और उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्हें दिग्वेश राठी ने पवेलियन भेजा। 6. प्रभसिमरन का स्विच हिट शॉट पर चौका छठे ओवर की पहली बॉल पर प्रभसिमरन सिंह ने बाउंड्री लगाई। एम सिद्धार्थ ने लेग स्टंप की तरफ फुल लेंथ बॉल फेंकी। प्रभसिमरन ने स्विच हिट शॉट खेला और लेफ्ट हैंड बनकर पॉइंट बाउंड्री के ऊपर से चौका लगा दिया। 7. बडोनी-बिश्नोई ने मिलकर कैच लिया 11वें ओवर की पहली बॉल पर पंजाब ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां प्रभसिमरन सिंह 34 बॉल 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दिग्वेश राठी की बॉल पर आयुष बडोनी ने बाउंड्री के बाहर जाती बॉल को छलांग लगाकर अंदर फेंका, जिसे रवि बिश्नोई ने डाइव लगाकर कैच कर लिया। प्रभसिमरन ने दिग्वेश राठी की कैरम बॉल पर स्लॉग स्वीप शॉट खेला था। 8. श्रेयस ने सिक्स लगाकर मैच जिताया और फिफ्टी लगाई 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने सिक्स लगाकर पंजाब को मैच जिताया और फिफ्टी भी पूरी की। अब्दुल समद के ओवर की दूसरी बॉल पर श्रेयस ने डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाया। फैक्ट्स: