14jhunjhunu pg1 0 app 172095032466939e3486874 1000173222 large YY8QCo

एसटीपी प्लांट कोलेकर जताया विरोध नगर परिषद द्वारा गुढ़ा रोड परप्रस्तावित एसटीपी प्लांट कोलेकर लोगों ने प्रभारी मंत्री केसामने विरोध जताया। प्रभारीमंत्री के आने पर लोगों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकरएसटीपी प्लांट दूसरी जगहलगाने की मांग की। इससेपहले कलेक्टर के सामने भीएसटीपी के विरोध में प्रदर्शनकिया गया था। अफसरों में भी नहीं तालमेल नियम विरुद्ध शराब दुकान आबंटनके मामले में प्रभारी सचिव नेआबकारी अधिकारी अमरजीत सिंहको चार्जशीट देने के लिए कलेक्टरको कहा था। प्रभारी सचिव ने एकदिन पहले हुई बैठक में कलेक्टरचिन्मयी गोपाल से इस बारे में पूछातो कलेक्टर ने कहा चार्जशीट दे दी,जबकि आबकारी अधिकारी ने कहाकि उन्हें चार्जशीट नहीं दी गई। इसीतरह लकड़ी तस्करी के मामले में संलिप्त गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कोलेकर भी एसपी राजर्षि राज वर्मा वडीटीआे मक्खनलाल जांगिड़ के बीचतालमेल का अभाव रहा। एसपी नेकहा कि 50 गाड़ियों की लिस्ट भेजीगई है, जबकि डीटीआे ने कहा कि21 वाहनों की लिस्ट मिली है। जमीनसंबंधी मामलों को लेकर कलेक्टरचिन्मयी गोपाल व झुंझुनूं तहसीलदारसुरेंद्र चौधरी के बीच भी कुछ समयपहले विवाद चर्चा में रहा। कांग्रेस के सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने अफसरों पर लगाए मनमर्जी करने के आरोप बैठक खत्म होने के बाद सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार व एडीएम केबीच एक प्रकरण को लेकर तकरार हो गई। विधायक ने जमीन पर स्टेनहीं होने की बात कही तो एडीएम ने स्थगन होने का हवाला दिया।विधायक स्थगन दिखाने पर जोर देते रहे और बाहर आ गए। विधायकने अधिकारियों पर मनमर्जी के कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा किजनता का कोई काम नहीं हो रहा है। अधिकारी गरीब को परेशान करने मेंलगे हुए हैं। कुलोठ कलां में पटवारी के स्टे नहीं होने की रिपोर्ट देने केबाद भी सुनवाई नहीं हो रही। डुमोली में सरकारी कुएं में बिजली काकनेक्शन नहीं करा रहे हैं। बैठक को लेकर सवाल उठाते हुए विधायक नेकहा कि सरकारी बैठक को भाजपा की बैठक बना दी। कलेक्टर व आयुक्त से बंद कमरे में बैठक प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जिले के अधिकारियों सेजिला प्रमुख कक्ष के अंदर काफी देर तक अलग से बैठककी। इसमें जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा,कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एडीएम रामरतन सौंकरिया, नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़, पूर्व सांसद संतोषअहलावत, नरेन्द्र कुमार व जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरीमौजूद रहे। नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल भी कुछसमय बैठक में मौजूद रहे, पर वे बीच में चले गए। अधिकारी काम नहीं कर रहे, जनतात्राहिमाम कर रही है : श्रवण कुमार प्रभारी मंत्री किस चीज की समीक्षा कर रहे हैं? अधिकारीजिले में लोगों के काम नहीं कर रहे हैं। भ्रष्टाचार हो रहा है।जनता त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रही है। लोगोंको पानी पीने के लिए अभी चाहिए।डीपीआर बनाने की बाते कर रहे हैं। डीपीआरबनने से क्या अभी पानी आ जाएगा। बजट मेंसूरजगढ़ को कुछ नहीं दिया। समीक्षा बैठकमें ऐसे लोग आ गए जो विजिबल नहीं थे। किस चीज कीसमीक्षा हुई, धक्के खाकर आ गए हैं। हम जनता की मांगकर रहे हैं। यह कोई बीजेपी की मीटिंग नहीं थी। जिसमें हरकिसी को बुला लिया। प्रभारी मंत्री पहले भी आते रहे हैं। जिले में प्रभारी मंत्री ने बजटघोषणाओं को लेकर रविवार कोअधिकारियों की बैठक ली। बैठकमें प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों सेजनप्रतिनिधियों का सम्मान करनेकी बात कही, लेकिन बैठक खत्महोते ही प्रभारी मंत्री की मौजूदगी मेंकुलोठ कलां के एक प्रकरण कोलेकर सूरजगढ़ विधायक वएडीएम के बीच विवाद हो गया।प्रभारी मंत्री ने कुछ चुनिंदाअधिकारियों व भाजपा नेताओं केसाथ जिला प्रमुख कक्ष में अलग सेबात की।इससे पहले जिला परिषदसभागार में हुई बैठक में प्रभारीमंत्री अविनाश गहलोत नेअधिकारियों से कहा कि उन्हेंजनप्रतिनिधियों का सम्मान करनाचाहिए। आमजन की समस्या कोलेकर संजीदगी दिखाते हुएसमाधान करें। उनके प्रभारी रहतेइस तरह से शिकायत नहीं आनीचाहिए। पीड़ित की सुनवाई नहींहोने पर वो एमएलए के पास जाताहै। बजट घोषणाओं को लेकरप्रभारी मंत्री ने कहा कि विभागों सेजुड़ी योजनाओं को समय पर पूराकिया जाना चाहिए। इनकेक्रियान्वयन के लिए योजना तैयारकी जाए और समय पर काम पूराहो। बैठक में जिले के प्रभारीसचिव डॉ. समित शर्मा समेतविभागीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत जिला परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए।

By

Leave a Reply