खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा 14 जुलाई को श्रीगंगानगर आएंगे। वहीं जिला प्रभारी सचिव वैभव गलारिया 13 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर में रहेंगे। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट से संबंधित राज्य स्तरीय बैठक में जिला प्रभारी अधिकारियों को अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचकर बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। जिला प्रभारी मंत्री 14 जुलाई को श्रीगंगानगर आएंगे। वे यहां बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा करेंगे। बजट घोषणाओं का तेज गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रभारी सचिव 13 व 14 जुलाई को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी प्रभारी मंत्री के दौरे के अनुसार तैयारियां कर रहे हैं। इस संबंध में सभी विभागों को भी निर्देश दिए गए हैं।