ab5193de 399a 4df5 8911 fefffcb5140e 1720879217 rSP2Fw

भीलवाड़ा जिले की प्रभारी सचिव एवं निदेशक अल्पसंख्यक मामलात नलिनी कठोतिया शनिवार को जिले के दौरे पर रही। प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं, जिससे प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें। साथ ही कितने दिनों में कौन-कौन से कार्य होंगे इसकी पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरतापूर्वक और अति शीघ्र कार्रवाई करें। अन्यथा विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। भीलवाड़ा दौरे के दौरान उन्होंने पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत दुडिया में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में विकसित किए गए चारागाह विकास कार्य का अवलोकन किया। साथ ही ग्राम पंचायत दुडिया के ग्राम जवासिया में नरेगा अंर्तगत नाड़ी निर्माण कार्यों निरीक्षण किया। साथ ही राजकीय विद्यालय बरड़ोद में पोषाहार एवं दूध का स्टॉक जांचा, साथ ही बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित किया। प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत दुडिया में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान प्रथम में विकसित किए गए चारागाह विकास कार्य और अभियान के द्वितीय चरण में पौधारोपण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने यहां आम के पौधे का रोपण किया। चारागाह में बनाए गए गेबियन स्ट्रक्चर की सराहना की और इसे बहुत ही उपयोगी बताया। सरपंच मांगी लाल गाडरी को चारागाह को इसी तरह सुरक्षित रखने की बात कही। प्रभारी सचिव ने चारागाह में लगे अमरूद, आम, सीताफल, केले के पेड़ो को देख प्रशंसा जाहिर की। साथ ही सोलर सिस्टम, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम एवं अन्य व्यस्वस्थाओ को देखा और सराहना की।इस दौरान सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, एसडीएम नेहा छीपा, तहसीलदार विपिन चौधरी, नरेगा एक्सईएन हरकेश सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें। पोषाहार और दूध के स्टॉक की जांच की इसके बाद प्रभारी सचिव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरड़ोद में बच्चों से उनके पढ़ाई को लेकर जानकारी ली । उन्होंने विद्यालय में बच्चों को मिल रहे पोषाहार चखकर इसकी गुणवत्ता भी जांची। साथ ही दूध वितरण योजना के अंतर्गत दूध पाउडर का स्टॉक भी जांचा।

By

Leave a Reply