whatsapp image 2025 04 09 at 102011 pm 1744217612 GJaebV

पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित एसआई से सीआई योग्यतात्मक परीक्षा में कई उप निरीक्षक (एसआई) फेल हो गए। लिखित एग्जाम में कई सीनियर उप निरीक्षकों को 60 से भी कम नंबर मिले हैं। एग्जाम में फेल होने वाले कई सीनियर एसआई ने एडीजी को शिकायत देकर कॉपी री चैकिंग की मांग की है। दरअसल पुलिस मुख्यालय द्वारा उप निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक (ए.पी/सी.पी) पद की योग्यतात्मक परीक्षा साल 2021-22 में 127 रिक्त पदों के लिए रिटन पेपर 22 व 23 मार्च 2025 को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में लिखित परीक्षा आयोजित हुए थे। परीक्षा में प्रदेशभर से900 से ज्यादा उप निरीक्षकों ने एग्जाम दिया था। इस परीक्षा का परिणाम सोमवार 6 अप्रैल को जारी किया गया। जिनमें से 413 उप निरीक्षक पास हुए हैं। एग्जाम में 50-50 नंबर के तीन पेपर हुए थे। पहला पेपर लॉ का हुआ, दूसरा इनवेस्टिगेशन का और तीसरा जनरल रूल्स का हुआ था। जिसमें हर पेपर में 20-20 नंबर लाना जरूरी था। सीनियर अधिकारी भी हुए फेल करीब 4 साल बाद एसआई से सीआई प्रमोशन के लिए ये एग्जाम हुआ था। एग्जाम में 2010-12 बैच के 66 एसआई फेल हो गए, जबिक सिर्फ 61 अधिकारी ही पास हुए। वहीं 2013 बैच के बाद वाले 352 अधिकारी (एसआई) पास हो गए। 2010-12 बैच के अधिकारी पहले भी एग्जाम दे चुके। लेकिन सीनियरिटी में नहीं होने के कारण उनका नंबर नहीं आया। इस बार के एग्जाम में यह सभी अधिकारी सीनियरिटी की पात्रता रखते थे। लेकिन एग्जाम में फेल हो गए। रिजल्ट को लेकर उठे सवाल सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट जारी होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि सीनियरिटी में पीछे रहने वाले लोगों को आगे बढ़ा दिया गया। जबकि 15-20 साल से जो अधिकारी नौकरी कर रहे हैं। वो तीन पेपर में 60 अंक भी नहीं ला सकते क्या?

By

Leave a Reply