6adaf871 b6aa 4c43 8ec3 dd56d55703a81721471706780 1721475932 aLdvJZ

बारां के कवाइ कस्बे में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में दल बल और जेसीबी के साथ अतिक्रमण दस्ता मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचा। टीम की ओर से कस्बे में एनएच से लेकर महात्मा गांधी स्कूल, छबड़ा, छीपाबड़ौद मार्ग तक कई जगह अतिक्रमण हटाया गया। इस द्वारा व्यापारियों के विरोध करने पर कार्रवाई रोकनी पड़ी। प्रशासन की ओर से शनिवार को ग्राम पंचायत की मदद से अतिक्रमण हटाने के लवाजमे के साथ अतिक्रमण दस्ता कार्रवाई के लिए पहुंचा। इस दौरान टीम ने कई जगह दुकानों के बाहर से कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की। कुछ ही देर बाद व्यापारियों ने इसका विरोध जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों से वार्ता कर समझाइश की गई। इस दौरान व्यापारियों ने टीम पर भेदभाव के साथ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इस पर अधिकारियों ने व्यापारियों को दुबारा से अतिक्रमण चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटने से कस्बेवासियों को भी काफी राहत मिल सकेगी। इसके लिए व्यापारियों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। इस दौरान एसडीएम मंजूर अली दीवान, नायब तहसीलदार त्रिलोक शर्मा, पटवारी, कानूनगो, थानाधिकारी विनोद बैरवा समेत, मोठपूर ओर अटरु थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि कस्बे में एनएच 90 से लेकर छबड़ा छीपाबड़ौद मार्ग तक दुकानदारों ने कई जगह सड़कों पर सामान जमाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते दिनभर जाम की स्थिति रहती है। यहां से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों की कतार लगी रहती है।

By

Leave a Reply