राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 12 अप्रैल को दो पारियों में सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक पाली जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी जिले में परीक्षा संबंधी पुलिस व्यवस्था को कोऑर्डिनेटर करते हुए परीक्षा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से निरंतर सम्पर्क रहेंगे। उन्होंने पुलिस व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी को कोषालय में परीक्षा सामग्री की सुरक्षा, उपसमन्वयक के साथ पुलिस गार्ड की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की व्यवस्था, पुलिस गश्ती दल एवं सतर्कता दलों के लिए अपेक्षित कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए कोषाधिकारी राकेश गोयल को कोषाधिकारी परीक्षा के रूप में नियुक्त कर इनके सहयोगार्थ सहायक प्रशासनिक अधिकारी व सहायक कर्मचारी को लगाया गया है। कोषाधिकारी परीक्षा के रूप में बोर्ड द्वारा भेजे गये प्रश्नपत्रों के सील्ड पैकेज बोर्ड से प्राप्त कर सुरक्षित रूप से कोषालय के डबल लॉक में रखने व उप समन्वयक के माध्यम से केन्द्रों को वितरित करने की व्यवस्था करेंगे।