Site icon Raj Daily News

प्राइवेट नौकरी:Meesho में क्लस्टर हेड की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन दिल्ली

may25edu jobs news 191746103577 1751628949 0FdLFz

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Meesho ने क्लस्टर हेड मिडिल माइल की वैकेंसी निकाली है। Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग एप है। डिपार्टमेंट : क्लस्टर डिपार्टमेंट रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक Meesho में क्लस्टर हेड की एवरेज एनुअल सैलरी 7.8 लाख से 17.3 लाख तक हो सकती है। जॉब लोकेशन : ये वैकेंसी दिल्ली के लिए निकाली गई है। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक : आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। Apply Now कंपनी के बारे में : Meesho एक भारतीय मूल का सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली के से पढ़े आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी। यह छोटे बिजनेस और व्यक्तियों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल वेबसाइटों के जरिए से अपने ऑनलाइन दुकानें शुरू करने की मदद देता है। इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में है। ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें… IDFC FIRST Bank में एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; एनुअल सैलरी 9 लाख, जॉब लोकेशन एमपी IDFC FIRST Bank ने एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, कैंडिडेट को प्रोडक्ट सेल्स और नए क्लाइंट्स के एक्विजिशन को भी बढ़ाना होगा। पूरी खबर पढ़ें…. ये सरकारी नौकरी भी पढ़ें… IBPS में PO और MT के 5208 पदों पर निकली भर्ती; आज से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई IBPS की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

Exit mobile version