whatsappvideo2025 03 12at9 1741796371377 1741796411 O9g5MK

बाड़मेर में एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं बच्चों समेत 12 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना बाड़मेर ग्रामीण थाने के चुली गांव के पास गोलाई में बुधवार रात करीब 8 बजे की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घायलों का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार- बाड़मेर से प्राइवेट बस करीब साढ़े 6 बजे से बालेबा के लिए रवाना हुई थी। चुली गांव से निकलने के बाद गोलाई में पैसेंजर बस बेकाबू होकर पलट गई। इससे बस में सवार पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए। 13 घायलों को एडमिट करवाया, एक की मौत हुई
हादसे की सूचना पर ग्रामीण थानाधिकारी विक्रमदान चारण मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से करीब 13 घायलों को बाड़मेर राजकीय हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर इलाज के दौरान लीलू सिंह (25) पुत्र भूर सिंह निवासी सुरा की मौत हो गई। वहीं जुंजाराम (12) पुत्र कुंपाराम, दलपत (12) पुत्र मलाराम सहित 12 जने घायल हो गए। हॉस्पिटल एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, महिला थाना इंचार्ज अमृत सोनी, कोतवाल बलभ्रद सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने भीड़ हॉस्पिटल से हटाया। वहीं पूर्व विधायक मेवाराम जैन भी हॉस्पिटल पहुंचे। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- बेकाबू बस चुली गांव से आगे पलट गई। हादसे में एक की मौत हुई है। जबकि 12 जने घायल है। मृतक के शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है। सभी घायलों को बाड़मेर हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा हैं। यह हुए घायल
हादसे में तेजाराम (45) पुत्र मंगलाराम निवासी सुरा, मलाराम (35) पुत्र अर्जुन राम निवासी विशाला, जुंजाराम (12) पुत्र कुंपाराम निवासी सुरा, कुम्पा राम (40) पुत्र मंगलाराम निवासी सुरा, नरपतदान (32) पुत्र गेंनदान निवासी देदड़ीयार, दलपत (12) पुत्र मलाराम मेघवाल निवासी विशाला, घेवरदान (42) पुत्र खूम दान निवासी बालेबा, खुमान सिंह (32) पुत्र नाथू सिंह निवासी सुरा, छोटू दान (20) पुत्र सवाईदान निवासी ददड़ीयार, नेनाराम (25) पुत्र रणसाराम निवासी कोटडा, नरेश कुमार (23) पुत्र मोहनलाल निवासी भादरेश, विक्रम दान (19) पुत्र छगनदान चारण निवासी बालेबा घायल हुए है।

By

Leave a Reply