Site icon Raj Daily News

प्राध्यापक भर्ती; केमेस्ट्री में 733 में से 474 ने दी परीक्षा

चूरू | आरपीएससी की ओर से शनिवार को दो पारी में प्राध्यापक परीक्षा दो केंद्र पर हुई। पहली पारी में केमेस्ट्री विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 733 में से 474 ने परीक्षा दी, जबकि 259 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में वाणिज्य में 725 में 525 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 200 गैरहाजिर रहे। शनिवार को परीक्षा चूरू शहर के लोहिया कॉलेज एवं पीके बागला स्कूल में हुई।

Exit mobile version