app 17209714586693f0c22474d 1000701375 nXceBK

भास्कर न्यूज | अलवर नगर निगम ने रविवार को प्रीत विहार, एनईबी एक्सटेंशन व कालीमोरी फाटक के समीप बड़े नाले में जेसीबी उतारकर सफाई कराई। एनईबी एक्सटेंशन के नाले में सालों से सफाई नहीं होने से इसमें पेड़ तक उग आए थे। बारिश होने पर नाला ओवरफ्लो हो जाता है। यह गंदगी आसपास की कॉलोनियों में फैलती है। शहर के आधे से अधिक नालों का पानी इसी नाले से होकर तूलेड़ा के आगे तक पहंुचता है। काली मोरी फाटक का नाला भी शहर के कई भागों से गंदा पानी लाता है। यहां भी रुकावट के कारण शहर में पानी भरता है। इस नाले में अधिक मिट्टी होने से इसकी परत कठोर हो गई। पानी का तेज बहाव भी इस पर असर नहीं डाल सका। रुकावट के कारण प्रीत विहार के आसपास की कॉलोनियों में पानी भर गया। अब यहां की सफाई कराई जा रही है। नालों के पानी को रोका भी गया है। पंपसेट के माध्यम से दूसरे छोर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही काली मोरी फाटक के पास नाले में जेसीबी उतार कर सफाई कराई गई। अधिकांश जगह नालों की सफाई का तरीका पुराना ही रहा। जेसीबी से ही नालों की सफाई कर खानापूर्ति की गई। इसके साथ ही स्वर्ग रोड पर कुछ जगहों पर कचरा पड़ा है। तीजकी रोड पर नाला सफाई के बाद कचरा चार दिन से उठाया ही नहीं गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नालों का पानी रोककर पंपसेट से नाले आगे की ओर बहाकर सफाई कराने के लिए सोमवार से प्रक्रिया आयुक्त से परामर्श से शुरू कराई जाएगी। अभी बारिश के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा हैं।

By

Leave a Reply