Site icon Raj Daily News

प्री-मानसून की अजमेर में पहली बारिश, सड़कों पर गाड़िया डूबी:जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को हुई परेशानी, ढाई घंटे में 42.4mm बरसात

प्री मानसून एक्टिविटी के चलते अजमेर में सुबह से हो रही बादलों की आवाजाही के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया। शाम छह बजे से अजमेर में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश होने के चलते अजमेर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो चुकी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल भी खोल दी। अजमेर में नालों में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होने के बाद सड़कों पर आ गया और दुर्गंध ने लोगों को परेशान किया। शाम 8:30 तक 42.4mm बारिश दर्ज की गई। अजमेर में ढाई घंटे में 42.4mm बारिश, अजमेर में शाम 6 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। यहां रात 8:40 बजे तक 42.4mm बारिश दर्ज की गई। इस बीच रामनगर स्थित ट्रांसफार्मर के बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब एक घंटे बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बारिश के कारण निचले इलाकों, गांधी भवन, मुख्य सड़कों और नगर निगम के आसपास के इलाकों के साथ बाजारों में भी सड़कों पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी आ गया। बारिश कम होने के बाद भी इसकी निकासी नहीं हो पाई है। हालांकि बारिश होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। रात के समय लोग सड़कों पर घूमने के लिए निकले थे, लेकिन तेज बारिश के बाद सड़कों और चौपाटी पर सन्नाटा छा गया। फिलहाल अजमेर में अभी 18 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यहां ज्यादातर समय बादल छाए रहने के साथ बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने के चलते तीन से चार डिग्री की गिरावट तापमान में देखने को मिलेगी। जलभराव के कारण गाड़ियां डूबी शहर में हो रही लगातार बारिश से कई मुख्य सड़कों पर जलभराव हो चुका है। जीसीए चौराहे के नजदीक सेंट फ्रांसिस अस्पताल के बाहर भी सड़क पर पानी भर चुका है। जिसके कारण गाड़ियां डूब चुकी है। एक परिवार भी करीब एक घंटे तक फसा रहा। इसके साथ ही मटिण्डल ब्रिज के पास भी पानी भरने से गाड़ियों की आवाज आई में परेशानी हो रही है। यह खबर भी पढ़े….. अजमेर नगर निगम का दावा- नालों की सफाई पूरी:हकीकत में नाले कचरे से अटे; बारिश में बिगड़ सकते हैं हालात

Exit mobile version