भास्कर न्यूज | प्रतापगढ़ प्रेमिका की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के मामले में वांछित सहआरोपी धुलिया मीणा निवासी वाजना को गिरफ्तार किया। पारसोला पुलिस ने 18 जून को पीड़िता खानिया मीणा निवासी आड़ हीरावत फला थाना पारसोला ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया ​िक मेरी लड़की भुला मीणा और सीमा दोनों 12 जून को मेरे घर से मूंग की फसल काटने मेरी बहन लालकी मीणा निवासी भूंगाभट के वहां गई थी। 18 जून को मैं और मेरे जियाजी लड़की को ढूंढने के लिए लकमा उर्फ कन्हैयालाल के घर की तरफ नाले-नाले जा रहे थे कि नाले के पास स्थित पहाड़ की तरफ बने पत्थरों के कोट के पास दुर्गंध आ रही थी। शंका होने पर हमने उस जगह जाकर देखा तो कोट के पास गड्ढा खुदा हुआ था और ऊपर पत्थर से ढका हुआ था। देखा तो इंसान का पैर नजर आ रहा था। प्रकरण में पूर्व में मुख्य आरोपी लखमा उर्फ कन्हैया मीणा निवासी वाजना को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा धुलिया मीणा को डिटेन किया।

Leave a Reply