प्रेमिका के मंगेतर का मर्डर करने के लिए एक सिरफिरे प्रेमी ने देसी पिस्टल खरीदी। मगर वारदात को अंजाम देने से पहले ही वह नाकाबंदी के दौरान साहवा थानाधिकारी अल्का विश्नोई के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके पास से देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस जब्त कर किया है। साहवा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया- गुरुवार को पुलिस टीम के साथ साहवा से श्योराणी जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी कर रही थी। तभी एक युवक इधर-उधर घूमता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक छिपने का प्रयास करने लगा। मगर पुलिस ने युवक को रोककर उसकी तलासी ली। जिस पर युवक के पास से एक देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस 38 बोर मिले। पुलिस ने तुरन्त साहवा के वार्ड 16 निवासी गुल्फान खान उर्फ ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में युवक ने बताया- यह देसी पिस्टल अपनी प्रेमिका के मंगेतर का मर्डर करने के लिए लेकर आया था। उसने बताया- यह हथियार उसने देईदास नोहर निवासी उम्मेद सहारण से खरीदा था। सिरफिरा प्रेमी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता। इससे पहले ही साहवा पुलिस ने युवक को पकड़कर उसका प्लान फेल कर दिया। इस कार्रवाई में साहवा थानाधिकारी अल्का विश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल सोमवीर सिंह, कॉन्स्टेबल गंगाधर माली, रामनिवास, रविन्द्र, नन्दलाल व पवन कुमार शामिल थे। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसको शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।