प्रेम विवाह के तेरह साल बाद एक पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसमें पत्नी पर सोने चांदी के आभूषण और स्कूटी ले जाने का आरोप लगाया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। बीकानेर के सुदर्शना नगर क्षेत्र में रहने वाले राजीव नैय्यर ने अपनी पत्नी रश्मि डागा के खिलाफ एफआईआर करवाई है। जिसमें दो साल पहले की घटना का जिक्र करते हुए अब एफआईआर हुई है। राजीव ने आरोप लगाया है कि नौ मई 2023 को रश्मि उसके घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण ले गई। इतना ही नहीं एक स्कूटी भी अपने साथ ले गई। मामले की जांच एसआई देवेंद्र सोनी को दी गई है। गंगाशहर में चोरी का मामला उधर, गंगाशहर थाना क्षेत्र में भी चोरी का एक मामला सामने आया है। सुजानदेसर की एक कॉलोनी में रहने वाले अरुण तंवर ने पुलिस को बताया कि उसके घर से अज्ञात लोग ताला तोड़कर घुस गए। घर के अंदर रखा कीमती सामान उठाकर ले गए। अरुण ने चोरी के सामान की लिस्ट भी पुलिस को सौंपी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच एएसआई अरुण मिश्रा को सौंपी गई है।