बजट घोषणा के दूसरे ही दिन गुरुवार को जेडीए ने राजधानी में 3 एलिवेटेड, 4 फ्लाईओवर, 3 आरओबी और 1 अंडरपास के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। अफसरों का कहना है कि प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिलते ही डीपीआर का काम शुरू हो जाएगा। डिजाइन नवंबर तक तैयार कर जनवरी 2025 तक शिलान्यास भी कर दिया जाएगा। सबसे पहले सांगानेर फ्लाईओवर से चाैरड़िया पेट्रोल तक एलिवेटेड प्रोजेक्ट शुरू हाेगा। गौरतलब है कि 1670 करोड़ रुपए में 3 एलिवेटेड, 506 करोड़ में आरओबी-फ्लाईओवर और 75 करोड़ रुपए सेक्टर सड़कों के निर्माण व चौराहों के सुधार पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 3 करोड़ रुपए की लागत से टोंक रोड से फागी रोड तक 30 किमी लंबी सड़क के लिए फिजिबिलिटी और डीपीआर बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए जेडीसी मंजू राजपाल ने अधिकारियों की गुरुवार को मीटिंग ली। 30 किमी की सबसे लंबी सेक्टर रोड बनेगी, टोंक रोड को फागी रोड से जोड़ेगी वर्तमान में टोंक रोड को फागी रोड से जोड़ने के लिए रिंग रोड की एकमात्र रूट है, लेकिन वाटिका, लाखना, बालावाला, शिवदासपुरा, बीलवा इलाके में कई काॅलाेनियों की बसावट हो चुकी है। इनके लिए टोंक रोड से फागी रोड के बीच 30 किमी लंबी सेक्टर रोड बनेगी। यह एक इलाके को दूसरे से जोड़ने के लिए शहर की सबसे लंबी सेक्टर रोड हाेगी। तीन करोड़ रुपए में इसकी डीपीआर और फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनेगी। इसके अलावा 50 करोड़ की लागत से सेक्टर सड़कों का निर्माण और 25 करोड़ से चौराहों का सुधारीकरण कार्य हाेगा। कंसलटेंसी फर्म के लिए इस माह निकलेगा टेंडर 676 करोड़ के आरओबी/फ्लाईओवर की कंसलटेंसी फर्म नियुक्ति के लिए इसी माह टेंडर जारी हाेंगे। अगस्त माह में कंसलटेंट तय कर दिया जाएगा, जो नवंबर तक डिजाइन फाइनल कर रिपोर्ट साैंपेगा। वहीं, अंबेडकर सर्किल से जवाहर सर्किल तक 9 किमी, कलेक्ट्रेट से राजमहल पैलेस तक 3.4 किमी और सांगानेर फ्लाईओवर से चाैरड़िया पेट्रोल पंप तक 1.4 किमी लंबे एलिवेटेड बनेंगे। फ्लाईओवर-आरओबी की डिजाइन बनेगी सहकार मार्ग, इमली फाटक, रिद्धि-सिद्धि, गोपालपुरा, महिंद्रा सेज में 250 फीट व 200 फीट सड़क के इंटरसेक्शन, पृथ्वीराज नगर दक्षिणी क्षेत्र में वंदेमातरम सड़क पर पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर फ्लाईओवर की डिजाइन बनेगी। जगतपुरा में सीबीआई/इंडुनी फाटक आरओबी और सालीग्राम पुरा फाटक आरओबी डिजाइन बनेगी।