Site icon Raj Daily News

फतेहपुर में चार घंटे हुई तेज बारिश:नीचे क्षेत्रों में चार फीट तक भरा पानी, दुकानों और घरों में घुसा पानी

a4c3df92 047c 45bd 9027 b4824c185f9b 1722474979020 LBNOdn

फतेहपुर में बुधवार रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार 4 घंटे तक तेज बारिश से कई इलाकों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया। नीचले क्षेत्र तो टापू बन गए हैं। इनमें मुख्य बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, अंबेडकर नगर, नवलगढ़ पुलिया, मंडावा पुलिया, साई बाजार, पुराने सिनेमा हॉल, मांडव रोड शामिल है। मुख्य बस स्टैंड पर करीब 24 से अधिक दुकानों में पानी भी घुस गया। अच्छी बरसात के बाद जहां एक और गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को उमस और गर्मी से जरूर आराम मिलेगी। वहीं पिछले कई दिनों से अच्छी बरसात की राह देख रहे किसान के खेतों में खड़ी फसलों को भी इस अच्छी बरसात से फायदा होगा। सुबह 6 बजे बाद भी रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है।

Exit mobile version