Site icon Raj Daily News

फतेहाबाद में डिवाइडर से टकराया ट्रक:ड्राइवर समेत दो लोग घायल, राजस्थान जा रहे थे; सिर और पैर में गंभीर चोट

7f49fa3c 46b2 4073 b4d3 9a12b6a916fc 1752464101139 YD0UbC

फतेहाबाद के जाखल में कड़ेल तिराहे के पास रात करीब दो बजे एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो लोग घायल हो गए। ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया। फिर ट्रक यूनियन की दीवार से जा भिड़ा। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक पटियाला से राजस्थान जा रहा था। तभी बेकाबू हो कर डिवाइडर टकरा गया। इसके बाद ट्रक यूनियन की दीवार से जा भिड़ा। ट्रक में सवार राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले प्रिंस और ड्राइवर मुकेश कुमार घायल हो गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद से दोनों को ट्रक से बाहर निकाला। सिर और पैर में गहरी चोटें घायलों को पहले जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर अंकित जैन ने बताया कि दोनों के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। चालक मुकेश के पैर में भी गंभीर चोट लगी है। सुबह करीब तीन बजे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अग्रोहा रेफर कर दिया गया। अब दोनों की हालत खतरे से बाहर है। जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक यूनियन के प्रधान बलकार सिंह और अन्य लोगों ने घायलों की मदद की।

Exit mobile version