9657543d cc67 41d7 bf4c 54cd2419f47e 1722059140633 iQ8qHZ

हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र में भाखड़ा नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पंजाब के मुनक के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। युवक की शिनाख्त पंजाब के पातड़ा क्षेत्र के साहबजोत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पातड़ा क्षेत्र के गांव हरायु खुर्द निवासी 18 वर्षीय साहब जोत दो-तीन दिन पहले अपने क्षेत्र में नहर पर नहाने गया था। बहाव तेज होने के चलते वह भाखड़ा नहर में डूबते हुए बह गया था। आज उसका शव बहते हुए जाखल क्षेत्र के गांव मामुपुर से गुजर रही भाखड़ा नहर में पहुंच गया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। नहर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त करवाई और परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद शव को पंजाब के मुनक क्षेत्र में भिजवा दिया गया। युवा इंजीनियर भी नहर में डूबा उधर भोडा होश्नाक के पास नहर से शख्स का शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान गोरखपुर न्यूक्लियर पावर प्लांट में कार्यरत इंजीनियर राजस्थान के सीकर निवासी 25 वर्षीय श्याम सुंदर के रूप में हुई है। बताया गया है कि कल शाम को वह अपने साथियों के साथ भाखड़ा नहर में नहाने गया था और वह भी नहर में बह गया। शव को नहर से निकलवाकर पुलिस ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

By

Leave a Reply

You missed