2e6d0d26 89cc 4188 b7fa 950ba8b9a5de 1743855710692 1Az47T

फतेहाबाद के टोहाना में भारत पेट्रोलियम के गैस टैंकर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब से अन्य राज्यों में शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने दूसरे आरोपी को राजस्थान से पकड़ा। जानकारी के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला महिपाल नाम का यह आरोपी मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। थाना सदर प्रभारी शादी राम के अनुसार 31 मार्च को एएसआई राजेश कुमार की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि तुलसाराम पंजाब से अन्य राज्यों में शराब की तस्करी कर रहा है। वह बठिंडा से हरियाणा होते हुए बिहार जा रहा है। 11 हजार 640 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद पुलिस ने समैण में नाकाबंदी कर एक गैस टैंकर को रोका। जांच में टैंकर से 970 पेटियों में रखी 11 हजार 640 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। तुलसाराम से पूछताछ के बाद पुलिस टीम उसे पंजाब के बठिंडा और राजस्थान ले गई। वहीं से दूसरे आरोपी महिपाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब महिपाल से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हिसार जेल भेजा आरोपी पुलिस ने महिपाल को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी तुलसाराम को चार दिन के रिमांड के बाद हिसार जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि महिपाल ने ही तुलसाराम को शराब तस्करी के धंधे में शामिल किया था।

By

Leave a Reply