हरियाणा के फरीदाबाद में शेयर मार्केट में निवेश कराकर मोटा मुनाफे का लालच देकर व्यक्ति के साथ 6 लाख रुपए की ठगी की गई है। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। सूरजकुंड रोड पर रोड़ चार्मवुड विलेज के रहने वाले व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कुछ समय पहले एक कॉल उसके पास आई। कॉलर ने अपने आपको शेयर मार्किट का कर्मचारी बताकर पैसे शेयर में निवेश करने का झांसा दिया। इसके बाद उसको ठगों ने एक ग्रुप में जोड़ दिया, जिसमें शेयर मार्किट से जुड़ी जानकारियां दी जाती थी। ठगों ने उसको मोटे मुनाफे का लालच देकर उससे शेयर में पैसा निवेश कराया। पीड़ित ने बताया कि अलग अलग ट्रांजैक्शन में उसने 6 लाख रुपए निवेश कर दिए। पैसा वापस मांग को ठगी का पता चला
जब उसने अपनी निवेश की हुई रकम के बारे मे जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो उसको कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद उसने अपना पैसा मांगना शुरू किया। लेकिन उसका पैसा वापस नहीं दिया गया। इसके बाद उसको पता चला कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। राजस्थान से 3 गिरफ्तार
साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश (32) , विजय परसोया (28) , विजय शान्तव (32) शामिल है। तीनों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि आरोपी सुरेश के खाता में मामले से जुड़े 2 लाख रुपए आए थे। आरोपियों को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
