अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिलाओं की फोटो को आपत्तिजनक कैप्शन के साथ डालकर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित खादिम ने दरगाह थाने में इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार की महिलाओं को बदनाम करने का आरोप दरगाह थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित युवक के द्वारा थाने पर शिकायत दी गई है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि करीब 2 महीने से कुछ शरारती तत्वों के लोग उसके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक कैप्शन लिखकर उसके परिवार की महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है। पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से उसकी पत्नी फोटो सोशल मीडिया से स्क्रीनशॉट के माध्यम से निकालकर उसे आपत्तिजनक कैप्शन और पत्नी का मोबाइल नंबर डालकर पोस्ट की गई। साथ ही उसके 2 बड़े भाई की पत्तियों की भी पूर्व में सोशल मीडिया से फोटो लेकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक कैप्शन और नंबर के साथ डालकर पोस्ट कर बदनाम किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसके परिवार को समाज में बदनाम करने और माहौल बिगड़ने की गंदी साजिश की जा रही है। सोच-समझकर षडयंत्र पूर्वक तरीके से पोस्ट वायरल की जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में अजमेर आईटी सेल में दी थी। लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दरगाह थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिलाओं के फोटो डाले:आपत्तिजनक कैप्शन और मोबाइल नंबर लिखकर किया बदनाम
