whatsapp image 2025 06 16 at 192828 1750082705 EOAdot

भरतपुर की अटलबंद थाना पुलिस ने एक लोक परिवहन की बस को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बस को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था। साथ ही बस का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अटलबंद थाने के ASI हरवीर सिंह ने बताया- आज ट्रैफिक पुलिस के ASI हरिश्चंद्र हीरादास पर वाहनों को चेक कर रहे थे। इस दौरान उन्हें लोक परिवहन की बस आती हुई मिली। जिसे इंदर सिंह निवासी कुरवारिया गांव चला रहा था। बस में मोहित नाम का युवक बैठा हुआ था। वहीं बस का मालिक था। बस को रोककर कागज मांगे तो, उनके पास कोई कागज नहीं थे। जांच करने पर पता लगा कि वह लोग फर्जी नंबर लगाकर बस को चला रहे थे। यह बस राजस्थान लोक परिवहन की बस थी। बस को तुरंत जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस का परमिट भी नहीं था। जिस समय बस को रुकवाया गया उस समय बस में सवारियां भी नहीं थी। जांच के बाद पता लगेगा कि बस को कब से अवैध तरीके से चलाया जा रहा था।

Leave a Reply

You missed