492a045d ea13 4826 8cfa 98c6e89a78c8 1721398370708 IQ3Vu4

निंबाहेड़ा में डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक महिला आरोपी की पुलिस को अभी भी तलाश है। पुलिस ने बताया- 28 फरवरी को घोसी मोहल्ला निवासी पीड़ित मोहम्मद फैसल खान पुत्र मेहमूद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी और परिजन मोहम्मद जावेद, अख्तर जहां, अब्दुल वाजिद के परिवार में स्व मोहम्मदी बेगम पत्नि स्व. हम्बीबुल्ला के पुस्तैनी कृषि जमीन सगवाडिया में स्थित हैं। मोहम्मदी की मौत 8 मई 1999 को हो चुकी हैं। उनके कोई संतान नहीं होने से मृतका के भाई और प्रार्थी के परिवार के सदस्य इस कृषि भूमि की देखभाल कर रहे हैं। 1 सितंबर 2023 को जमाबंदी की नकल निकालने गया, तो पता चला कि यह जमीन रानीखेड़ा निवासी राजेश पुत्र प्रहलाद तेली के नाम पर दर्ज हैं। इसकी रजिस्ट्री में गवाह रानीखेड़ा निवासी प्रहलाद पुत्र बालचन्द्र तेली और गोपाल पुत्र मदनलाल तेली के द्वारा रजिस्ट्री होने के बाद क्रेता राजेश तेली ने षडयंत्र कर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 21 नवंबर 2016 को राजेन्द्र नगर निवासी नानूसिंह पुत्र मदनसिंह रावत ने खुद के नाम रजिस्ट्री करवा ली। इसके बाद नानुसिंह ने 18 फरवरी 2020 को इस जमीन की रजिस्ट्री वापस राजेश तेली के नाम पर करवा दी। मामले में पुलिस ने नानूसिंह रावत, कैलाशचन्द आर्य रेगर, उदयलाल रेगर और मोहम्मद शहजाद खान को गिरफ्तार किया गया।

By

Leave a Reply