फलोदी के भोजासर थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले डेढ़ माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी अशोक उर्फ आशू जाट (19) पुत्र किशनाराम, निवासी पीथासर पुनासर खुर्द, थाना मतौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि गत 21 अप्रैल को एक परिवादी ने भोजासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पुत्री के साथ अशोक उर्फ आशू और हनुमानराम ने दुष्कर्म किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ब्रजराजसिंह व लोहावट उप अधीक्षक संग्रामसिंह के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश देना जारी रखा, लेकिन शातिर अशोक और उसका साथी हनुमानराम बार-बार ठिकाने बदलते रहे। इसी बीच, पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल पुष्पेंद्र को पुख्ता सुराग मिला और इसी आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मुख्य आरोपी अशोक उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। पुलिस उसके दूसरे साथी हनुमानराम की तलाश में जुटी है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार के साथ एएसआई दमाराम, कांस्टेबल पुष्पेंद्र व मुकेश कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह था मामला स्कूल जाते समय कार में किया था अगवा पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी कार में आए और उसका अपहरण कर लिया। उसे सुनसान जगह ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपियों को भनक लगी कि लड़की के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है, तो वे पीड़िता को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। लड़की को उसके पिता ने बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पाया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण हुआ।