फलोदी पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कई जगहों पर एक साथ दबिश दी गई। दबिश के दौरान ईनामी, वांछित अपराधी, स्थायी वारंटी तथा गैरसायलों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि विशेष अभियान में वांछित, ईनामी अपराधियों की धरपकड़, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधियों, सम्पति संबधित अपराधों मे चालान शुदा अपराधियों, अवैध हथियार, मादक पदार्थी के तस्करों की चैकिंग करने के के लिए जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना स्तर की कुल 17 अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की। इसमें वांछित, ईनामी अपराधियों, स्थायी गिरफ्तारी वारंटी, पीओ, मफरूर के मिलने के कुल 122 संभावित स्थानों पर दबिशें दी गई। अभियान के तहत गठित टीमों द्वारा 4 ईनामी अपराधी, 1 वांछित अपराधी, 9 स्थायी गिरफ्तारी वारंटी एवं 15 गैरसायल सहित कुल 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ईनामी अपराधी
पप्पूराम पुत्र भींयाराम, लोहावट दस हजार रुपये ईनामी, श्यामलाल पुत्र रामप्रताप दस हजार रुपये ईनामी, साबु पुत्र दिने खां, पांच हजार रुपये ईनामी, छले खां पुत्र लतीफ खां पांच हजार रुपये ईनामी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वार वांछित व ईनामी आरोपीगणों की गिरफ्तारी कार्यवाही करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।
फलोदी में एरिया डोमिनेशन अभियान:29 अपराधी गिरफ्तार, चार ईनामी भी शामिल; 17 टीमों ने 122 ठिकानों पर दी दबिश
